ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th Result 2021 : आज जारी नहीं होगा सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट, पढ़ें डिटेल्स

CBSE 10th Result 2021 : आज जारी नहीं होगा सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट, पढ़ें डिटेल्स

CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दसवीं क्लास के नतीजे घोषित नहीं कर रहा है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा है...

CBSE 10th Result 2021 : आज जारी नहीं होगा सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट, पढ़ें डिटेल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ऩई दिल्लीTue, 20 Jul 2021 01:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दसवीं क्लास के नतीजे घोषित नहीं कर रहा है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा है कि सीबीएसई आज 20 जुलाई मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट जारी नहीं कर रही है, हालांकि उन्होंने अभी तक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तारीख भी नहीं बताई है। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड और स्कूल लगातार डेटा कंपाइल करने में काम कर रहे हैं, जिससे सही और सटीक परिणाम जारी हो सकें। जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल कहा जा रहा है कि कई स्कूलों ने संशोधित शीट सीबीएसई को अभी तक नहीं भेजी थी, जिसकी वजह से सीबीएसई रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। इसके अलावा 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी हो जाएगा। 

आपको बता दें कि 2021 में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड की सभी परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं इसलिए इस साल छात्रों के सभी विषयों का रिजल्ट वैकल्पिक विधि से तैयार कराने का फैसला किया गया था। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 21,50,761 छात्रोंं ने रजिस्ट्रेशनकराया था। 

 

Virtual Counsellor