ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th Result 2019: अपूर्वा जैन को CBSE के 10वीं नतीजों में मिले 499 नंबर, जानें कहां कटा 1 अंक; देखें मार्क्सशीट

CBSE 10th Result 2019: अपूर्वा जैन को CBSE के 10वीं नतीजों में मिले 499 नंबर, जानें कहां कटा 1 अंक; देखें मार्क्सशीट

CBSE 10th result 2019: CBSE ने सोमवार को 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। बोर्ड ने नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए हैं। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल...

CBSE 10th Result 2019: अपूर्वा जैन को CBSE के 10वीं नतीजों में मिले 499 नंबर, जानें कहां कटा 1 अंक; देखें मार्क्सशीट
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 06 May 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th result 2019: CBSE ने सोमवार को 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। बोर्ड ने नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए हैं। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने महज 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

अपूर्वा जैन उन 13 स्टूडेंट्स में हैं, जिन्होंने टॉप किया है। अपूर्वा जैन को कुल 499 अंक मिले हैं। अपूर्वा गाजियाबाद के उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स से पढ़ी हैं। उन्हें इंग्लिश कम्यूनिकेशन में 100 अंक मिले हैं। संस्कृत, गणित, साइंस में पूरे 100 अंक मिले हैं। वहीं, सोशल साइंस में 99 अंक मिले हैं। इसके अलावा एडिशन सब्जेक्ट फाउंडेशन ऑफ आईटी में अपूर्वा ने 100 अंक हासिल किए हैं। अपूर्वा को सभी सब्जेक्ट्स में ए+ ग्रेड मिला है। cbse 10th result 2019                                         cbse        10                                                    499

टॉप 3 में स्थान पाने वालों में एमिटी स्कूल सेक्टर 46 की छात्रा यति सुखानी एवं पिया गुप्ता के अलावा सनसिटी स्कूल की छात्रा मिहिका पराग देशपांडेय शामिल हैं। यति सुखानी को इस परीक्षा में गणित में 100, विज्ञान में 100, संस्कृत में 100, अंग्रेजी में 98 और समाजिक अध्ययन में 99 अंक मिले हैं।

गुरुग्राम की 3 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे

इस बार गुरुग्राम की बेटियों ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम फहराया है। शहर की तीन बेटियों ने 500 में से 497 अंक हासिल कर देश की टॉप 100 सूची में अपना स्थान बनाया है। 

Virtual Counsellor