ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर CBSE 10th Result 2019 declared: 13 छात्रों ने किया टॉप, टॉपर्स में देहरादून के सात छात्र

CBSE 10th Result 2019 declared: 13 छात्रों ने किया टॉप, टॉपर्स में देहरादून के सात छात्र

CBSE 10th Result 2019 declared: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित हो गए है। इस बार 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है और 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने वाले 13 छात्रों में से सात छात्र...

 CBSE 10th Result 2019 declared: 13 छात्रों ने किया टॉप, टॉपर्स में देहरादून के सात छात्र
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 06 May 2019 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th Result 2019 declared: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित हो गए है। इस बार 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है और 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने वाले 13 छात्रों में से सात छात्र देहरादून क्षेत्र के हैं। इतना ही नहीं 13 टॉपर्स में छह लड़कियां शामिल हैं। रिजल्ट  cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया।cbseresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट की विंडो खोल दी गई है। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने महज 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

CBSE ने जारी किए 10वीं के नतीजे, बेटियों ने मारी बाजी

टॉपर्स की लिस्ट

नंबर नाम क्षेत्र नंबर
1 सिद्धांत पेंगोरिया देहरादून 499 
2 दिव्यांश वाधवा देहरादून  499
3 योगेश कुमार गुप्ता प्रयागराज 499
4 अंकुर मिश्रा देहरादून  499
5 वत्सल वार्ष्णेय देहरादून  499
6 मान्य  पंचकूला 499
7 अर्यन झा अजमेर 499
8 तारू जैन  जयपुर 499
9 भवान एन शिवदास त्रिवेंद्रम 499
10 इशा मदन गाजियाबाद 499
11 दिवाज कौर जग्गी पंचकूला 499
12 अपूर्वा जैन देहरादून  499
13 शिवानी लता देहरादून  499

सीबीएसई की तरफ से रविवार को रिजल्ट डेट को लेकर बयान आया था। सीबीएसई ने रविवार को रिजल्ट जारी किए जाने की खबरों को फर्जी बताया था। सीबीएसई ने कहा कि सोशल मीडिया पर दसवीं बोर्ड के नतीजे 5 अप्रैल को जारी होने की जो खबरें चल रही है वह फेक हैं। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड आधिकारिक संचार माध्यम से परिणाम की तिथि, समय के बारे में विधिवत जानकारी देगा।

रिजल्ट से पहले सीबीएसई 10वीं स्टूडेंट्स को यह फैसला कर लेना चाहिए कि वह साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसे चुनेंगे। अपनी रुचि व स्ट्रीम की संभावनाओं पर मंथन कर अभी से ये फैसला कर लें कि आप किन विषयों को चुनेंगे। 11वीं में चुने गए विषय ही यह तय करते हैं का आप करियर में क्या बनेंगे। 
 

Virtual Counsellor