ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10वीं का आखिरी पेपर 7 जून व 12वीं का 10 जून को, देखें कार्यक्रम

CBSE 10वीं का आखिरी पेपर 7 जून व 12वीं का 10 जून को, देखें कार्यक्रम

CBSE 10th 12th Exam 2021 date sheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी।...

CBSE 10वीं का आखिरी पेपर 7 जून व 12वीं का 10 जून को, देखें कार्यक्रम
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 02 Feb 2021 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th 12th Exam 2021 date sheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी। कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा।

आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है।

cbse class X final date sheet 2021

CBSE FINAL Date Sheet 2021 for class XII

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया।

पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गई थी। बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई।

सीबीएसई ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सुबह की पाली में तैनात स्कूल के कर्मचारियों की दोपहर की पाली में तैनाती नहीं की जाएगी।

04 मई 2021 को पहला पेपर-
सीबीएसई 10वीं परीक्षा का 04 मई 2021 को पहला पेपर, उड़िया, कन्नड़ और लेपचा भाषाओं का होगा। इसके बाद 06 मई 2021 को इंग्लिश लैंग्वेज व लिटरेचर का पेपर होगा। वहीं 02 जून को सेकंड लास्ट पेपर संस्कृत व अरबी का होगा। इसी प्रकार से सीबीएसई 10वीं का आखिरी पेपर 07 जून 2021 को कम्प्यूटर अप्लीकेशन का होगा।

39 दिन में पूरी होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इस साल कक्षा 10 में  75 विषयों व कक्षा 12 में 111 विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। साथ कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए इस बार अधिकतम संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिससे कि परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा भीड़ न लग पाए। सीबीएसई ने बताया कि 2020 में बोर्ड परीक्षाओं को कराने में कुल 45 दिनों का वक्त लगा था, लेकिन इस बार इसे घटाकर 39 दिन किया गया है। यानी पिछले साल से 6 दिन कम समय में परीक्षाएं संपन्न होंगी।

Virtual Counsellor