ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 10वीं सोशल साइंस के सिलेबस में नहीं की गई है और कटौती

CBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 10वीं सोशल साइंस के सिलेबस में नहीं की गई है और कटौती

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि आगामी 10वीं बोर्ड परीक्षा के सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) पेपर का सिलेबस में और कटौती नहीं की है। सीबीएसई ने सामाजिक विज्ञान...

CBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 10वीं सोशल साइंस के सिलेबस में नहीं की गई है और कटौती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Feb 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि आगामी 10वीं बोर्ड परीक्षा के सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) पेपर का सिलेबस में और कटौती नहीं की है। सीबीएसई ने सामाजिक विज्ञान विषय से कई चैप्टर हटने संबंधी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीबीएसई 10वीं कक्षा का सोशल साइंस का पेपर 27 मई 2021 को आयोजित होगा। कुछ माह पहले बोर्ड ने अकादमिक वर्ष 2020-2021 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस 30 फीसदी घटा दिया था। लेकिन इसके बाद फिर से और कोई कटौती नहीं की गई है। 

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा में देरी हुई है।

सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले आंसरशीट दे दी जाएगी।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें 
6 मई - इंग्लिश
10 मई - हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई - विज्ञान 
17 मई - पेंटिंग
18 मई - म्यूजिक
20 मई - गृह विज्ञान
21 मई - मैथ्स
27 मई - सामाजिक विज्ञान
2 जून - संस्कृत
7 जून - कंप्यूटर एप्लीकेशन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें