ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th Compartment results 2021: 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE 10th Compartment results 2021: 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE 10th compartment results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने   कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए है। जो छात्र CBSE कक्षा 10वीं...

CBSE 10th Compartment results 2021: 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी, cbseresults.nic.in पर करें चेक
लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 30 Sep 2021 06:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th compartment results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने   कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए है। जो छात्र CBSE कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने 25 अगस्त से 8 सितंबर तक कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी।

- डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

CBSE 10th Compartment Results 2021: जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- " CBSE 10th compartment result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 3 अगस्त को सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे। सीबीएसई 10वीं के परिणाम में इस साल कुल छात्रों में से 0.84%, जो कि 17,636 छात्रों की संख्या है, को कंपार्टमेंट मिला था।

इस साल रेगुलर कैटेगरी 68311 छात्रों ने रजिस्टर किया था। जिसमें से 60522 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें किसी भी छात्र की कंपार्टमेंट नहीं आई थी। वहीं  प्राईवेट कैटेगरी में 36457  छात्रों ने  रजिस्टर किया था।  जिसमें से 28847 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 11937 छात्र पास और 13699 छात्रों की कंपार्टमेंट आई।

पत्राचार कैटेरी में 530  छात्रों ने रजिस्टर किया था। जिसमें से 455  छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 213 छात्र पास और 191 छात्रों की कंपार्टमेंट आई।

पत्राचार कैटेरी में 530  छात्रों ने रजिस्टर किया था। जिसमें से 455  छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 213 छात्र पास और 191 छात्रों की कंपार्टमेंट आई। इस साल ये परीक्षा देश- विदेश में 1428  केंद्रों पर आयोजित की गई थी।  10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में इस साल 105298 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

 

 

Virtual Counsellor