ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई ने कहा, सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले दिव्यांग छात्र छोड़ सकते हैं शेष परीक्षाएं

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई ने कहा, सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले दिव्यांग छात्र छोड़ सकते हैं शेष परीक्षाएं

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने किसी सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले 10वीं, 12वीं के दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में शामिल ना होने का विकल्प देते हुए कहा है कि उनके परिणाम वैकल्पिक...

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई ने कहा, सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले दिव्यांग छात्र छोड़ सकते हैं शेष परीक्षाएं
एजेंसी,नयी दिल्लीFri, 05 Jun 2020 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने किसी सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले 10वीं, 12वीं के दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में शामिल ना होने का विकल्प देते हुए कहा है कि उनके परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन योजना ( alternative assessment scheme )  के अनुसार घोषित किए जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि यदि ये बच्चे किसी सहायक के साथ परीक्षा देने आते हैं तो कोरोना वायरस से निपटने के सोशल डिस्टेंसिंग के प्रमुख नियम का पालन नहीं हो पाएगा। सीबीएसई की स्थगित 10वीं 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली हैं।
     
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अगर सहायक की मदद से परीक्षा देने वाला कोई दिव्यांग छात्र आने वाली परीक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहता, क्योंकि ऐसा करने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं होगा, तो वह अपने संबंधित स्कूलों को इस बारे में सूचित कर सकता है। बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन योजना (alternative assessment scheme)  के अनुसार उनके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
     
दिव्यांगों के अधिकारों से जुड़े 2016 अधिनियम के तहत बोर्ड ऐसे छात्रों को परीक्षा के दौरान कई रियायतें देता है।
     
अधिकारी ने कहा, ''अतिरिक्त समय, सहायक या पाठक, कम्प्यूटर या लैपटॉप (बिना इंटरनेट) लाने के अलावा इस साल से हमने सीडब्ल्यूएसएन वर्ग के तहत पंजीकृत छात्रों को कैलकुलेटर लाने की अनुमति दी है।''
     
दृष्टिबाधित, डिस्लेक्सिक्स, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, स्पैस्टिक्स, लोकोमोटर अन्य सहित 'चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी के तहत इस साल 10वीं के 6,844 और 12वीं में 3,718 छात्र हैं।
     
देश में 12वीं की परीक्षाएं पूरे देश में होगी लेकिन 10वीं की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में होनी है।
     
सीबीएसई ने विदेशों में भी लंबित परीक्षांए ना कराने का फैसला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें