ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 50 फीसदी सिलेबस नहीं होगा कम

CBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 50 फीसदी सिलेबस नहीं होगा कम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं में 50 फीसदी सिलेबस कम नहीं किया जायेगा। इसको लेकर बोर्ड की मीडिया प्रभारी रमा शर्मा ने कहा कि सिलेबस को लेकर बोर्ड द्वारा 50 फीसदी...

CBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई ने कहा, 50 फीसदी सिलेबस नहीं होगा कम
वरीय संवाददाता,पटनाWed, 21 Oct 2020 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं में 50 फीसदी सिलेबस कम नहीं किया जायेगा। इसको लेकर बोर्ड की मीडिया प्रभारी रमा शर्मा ने कहा कि सिलेबस को लेकर बोर्ड द्वारा 50 फीसदी सिलेबस कम करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल, बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों से सिलेबस को लेकर राय मांगी गयी है। गौरलतब है कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद से ही स्कूलों के सिलेबस कम करने की खबरें लगातार आ रही थीं।

बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए जुलाई में सीबीएसई ने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की थी। इसी के अनुरूप सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बचे हुए 70 फीसदी पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र भी जारी किया है। छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर कक्षा 10, 12 के सभी विषयों के सैंपल पश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड परीक्षा में और बदलाव हो सकते हैं। 12वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, राजनीति शास्त्र, एकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र के सिलेबस को और दसवीं में सोशल साइंस, गणित और सामाजिक विज्ञान के सिलेबस को और कम किया जा सकता है। 

CBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई ने प्रिंसिपलों से पूछा 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा लें या नहीं, किए जा सकते हैं ये बदलाव

10वीं के पैटर्न में हुए कई बदलाव
सीबीएसई ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र पैटर्न में कई बदलाव किये हैं। गणित विषय से विकल्प वाले प्रश्नों (एमसीक्यू) को हटा दिया गया है। परीक्षार्थियों को एक अंक के सवाल का जवाब बहुत कम शब्दों में देना होगा। विज्ञान विषय में दो अंक के प्रश्नों को हटा दिया गया है। अब केवल एक, तीन और पांच अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। सामाजिक विज्ञान में भी विकल्प वाले प्रश्नों की जगह केवल छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) रहेंगे। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया है। यह बदलाव लॉकडाउन में छात्रों की तैयारी ठीक से नहीं होने के कारण किये गये हैं। छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) की संख्या भी 20 से घटा कर 16 कर दी गयी है। विज्ञान में छह प्रश्न बढ़ाये गये हैं तो गणित में चार प्रश्न कम पूछे जाएंगे। 

CBSE 10th 12th Exam 2021: पहली बार सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पूछे जाएंगे केस स्टडी प्रश्न

10वीं और 12वीं में गणित का एक जैसा पैटर्न
पहली बार बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न पर 10वीं का प्रश्न पत्र बनाया है। इससे गणित पढ़ने वाले छात्रों को प्लस टू में आसानी होगी। सेंट माइकल हाई स्कूल के गणित के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि पहली बार ऐसा होगा जब 10वीं के प्रश्न पत्र का पैटर्न 12वीं के जैसा रहेगा। बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ का पैटर्न एक जैसा रहेगा। बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रश्न सारे आसान रहेंगे।

CBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2021 के पैटर्न में हुए कई बदलाव, गणित में हटे वैकल्पिक सवाल

इसके अलावा सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पहली बार केस स्टडी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे। 12वीं के सभी मुख्य विषयों में दो केस स्टडी पर प्रश्न रहेंगे। एक केस स्टडी में पांच वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। पांच में से किन्हीं चार का जवाब देना होगा। 12वीं में दो केस स्टडी पर दस अंकों के दस प्रश्न होंगे। इनमें आठ का ही जवाब देना है। 

Virtual Counsellor