CBSE Class 12th Exam Date 2021: केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं शुरू होने की तारीख की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षामंत्री ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे।, वहीं सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा से स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। अब स्टूडेंट्स कमर कसकर परीक्षा की तैयारियों में लग जाएंगे।
CBSE Exam Date 2021 Live Updates :
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी।। सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम कर चुका है। सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के रिवाइज्ड सैंपल पेपर भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण एकेडमिक सेशन भी काफी लेट शुरू हुआ। लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन कक्षाएं ली गईं। इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल 12 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की और 18 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जुलाई में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे। पिछले साल 12वीं की परीक्षाएं मुख्य विषयों में 22 फरवरी से मनोविज्ञान के पेपर से शुरू हुईं थी। इसके 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी और 23 मार्च को भूगोल, 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। बाद में न्यू असेस्मेंट स्कीम के जरिए स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया गया था।