Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam 2024: CBSE marking scheme released students should practice new pattern questions

CBSE 10th, 12th Exam 2024: सीबीएसई की मार्किंग स्कीम जारी, छात्र नए पैटर्न के सवालों का करें अभ्यास

CBSE 10th, 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए नयी शैली के सवाल का अभ्यास सेट जारी किया है। इसके साथ संबंधित विषय की अंक योजना (मार्क

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 16 Sep 2023 02:59 AM
share Share

CBSE 10th, 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए नयी शैली के सवाल का अभ्यास सेट जारी किया है। इसके साथ संबंधित विषय की अंक योजना (मार्किंग स्कीम) भी है। इससे छात्रों को पता चलेगा कि किस सवाल का उत्तर कैसे देने से अंक सटीक आएंगे। हर सवाल के जवाब का सिलसिलेवार अंक की जानकारी भी है।

बता दें कि वर्ष 2024 की परीक्षा में कई बदलाव हुए है। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की संख्या बढ़ाई गयी है। हर सेक्शन में क्षमता आधारित प्रश्न रहेगें। इन प्रश्नों को छात्रों को समझने के लिए बोर्ड ने पहली बार 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट निकाला है। इसमें स्कील विषय को शामिल नहीं किया गया है। अब तक बोर्ड प्रश्न पत्र बैंक और सैंपल पेपर निकालता था।

प्रश्न पत्र पर रहेगा टी-20 का लोगो वर्ष 2024 की परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न पत्र के हर पृष्ठ पर जी-20 का लोगो भी रहेगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र को थोड़ा रंगीन बनाया गया है। हर प्रश्न की संख्या को अलग रंग दिया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं को सवाल अच्छे से दिखाई दे। दो प्रश्नों के बीच दो से तीन लाइन का गैप रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें