ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th exam 2021: आज शिक्षकों से संवाद करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक, हो सकता है सीबीएसई एग्जाम डेटशीट का ऐलान

CBSE 10th 12th exam 2021: आज शिक्षकों से संवाद करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक, हो सकता है सीबीएसई एग्जाम डेटशीट का ऐलान

अगले वर्ष होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संवाद आज 22 दिसंबर को होगा। शिक्षक परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय...

CBSE 10th 12th exam 2021: आज  शिक्षकों से संवाद करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक, हो सकता है सीबीएसई एग्जाम डेटशीट का ऐलान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Dec 2020 11:49 AM
ऐप पर पढ़ें

अगले वर्ष होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संवाद आज 22 दिसंबर को होगा। शिक्षक परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे।  ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी आज जारी हो सकती है।

इससे पहले स्टूडेंट्स से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं होने से काफी पहले तिथि जारी कर दी जाएगी। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होने वाला था। शिक्षा मंत्री अब मंगलवार को शाम 4 बजे वेबिनार के जरिए परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से बातचीत करेंगे। इससेपहले सीबीएसई पहले ही साफ कर चुका है कि परीक्षाएं पेन पेपर मोड में ही आयोजित की जाएंगी। 

यूं पूछ सकते हैं अपने सवाल
#EducationMinisterGoesLive के साथ अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के बदले शेड्यूल की सूचना ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, 'शिक्षक साथियों, मैं 22 दिसंबर को शाम 4 बजे आपसे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बातचीत करूंगा। कृपया अपने प्रश्न हैश टैग #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट कर पूछें। मुझे उनका जवाब देने में खुशी होगी।'

निशंक ने शिक्षकों को संबोधित अपने ट्वीट में कहा, मैं आपके साथ 22 दिसंबर को शाम चार बजे सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होनी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी। निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिये विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।

Virtual Counsellor