CBSE 10th, 12th Exam 2021: सीबीएसई परीक्षा 2021 को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे विभिन्न नोटिसों के बीच अब सोशल मीडिया पर परीक्षा में पास प्रतिशत को लेकर एक फर्जी संदेश वायरल हो रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी के अनुसार, लोक सीबीएसई परीक्षा 2021 में पास प्रतिशत को लेकर छात्रों के बीच भ्रमित करने वाला संदेश फैला रहे हैं। इस संदेश में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 में पास प्रतिशत 33 फीसदी से घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि 10 मिनट पहले ही शिक्षा मंत्रालय ने बड़े बदलाव का फैसला किया है।
पीआईबी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। और ऐसा दावा फर्जी है।
दावा:- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की 2021, बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/Tp5bnqTBdi
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 19, 2021
CBSE 10th, 12th Exam date 2021:
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 04 मई 2021 से शुरू होंगी। उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में 12वीं में करीब 12 लाख और 10वीं में करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेते हैं।