ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th Exam 2020: सीबीएसई ने एडमिट कार्ड को लेकर लिया ये फैसला

CBSE 10th 12th Exam 2020: सीबीएसई ने एडमिट कार्ड को लेकर लिया ये फैसला

CBSE 10th 12th Exam Admit Card 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड पर अभिभावकों का हस्ताक्षर लेगा। इसकी तैयारी बोर्ड ने शुरू कर दी है। इसको लेकर बोर्ड सभी स्कूलों को जल्द ही निर्देश जारी...

CBSE 10th 12th Exam 2020: सीबीएसई ने एडमिट कार्ड को लेकर लिया ये फैसला
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Sep 2019 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th 12th Exam Admit Card 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड पर अभिभावकों का हस्ताक्षर लेगा। इसकी तैयारी बोर्ड ने शुरू कर दी है। इसको लेकर बोर्ड सभी स्कूलों को जल्द ही निर्देश जारी करेगा। बोर्ड की मानें तो एडमिट कार्ड पर अभिभावकों से हस्ताक्षर लिया जायेगा। जिससे अभिभावक बाद में बोर्ड पर त्रुटि करने का आरोप ना लगाएं। एडमिट कार्ड पर किसी तरह की त्रुटि न हो, इसके लिए बोर्ड ने तीन बार रजिस्ट्रेशन फार्म को चेक करवाने का निर्देश स्कूलों को दिया है। 

अभी 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के साथ 10वीं और 12वीं का भी एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) भरवाया जा रहा है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन तो स्कूल द्वारा किया जा रहा है लेकिन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी से उसे चेक करवाया जा रहा है। 

CBSE ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाई, ये है नया एग्जाम पैटर्न

इस बार बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी तरह की त्रुटि को बाद में सुधार नहीं किया जायेगा। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि अब एडमिट कार्ड पर अभिभावक का हस्ताक्षर लिया जायेगा। बाद में त्रुटि में सुधार नहीं किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें