ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th Exam 2019: YouTube पर फर्जी वीडियो को लेकर सीबीएसई ने दर्ज कराई एफआईआर

CBSE 10th 12th Exam 2019: YouTube पर फर्जी वीडियो को लेकर सीबीएसई ने दर्ज कराई एफआईआर

सीबीएसई ने इंटरनेट पर फैल रही पेपर लीक की फर्जी खबरों की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। सीबीएसई ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ऐसी फर्जी खबरों से गुमराह न हों।  सीबीएसई...

CBSE 10th 12th Exam 2019: YouTube पर फर्जी वीडियो को लेकर सीबीएसई ने दर्ज कराई एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 06 Mar 2019 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई ने इंटरनेट पर फैल रही पेपर लीक की फर्जी खबरों की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। सीबीएसई ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ऐसी फर्जी खबरों से गुमराह न हों। 

सीबीएसई ने यूट्यूब पर ऐसी कई वीडियो की पहचान की है जिनमें दावा किया गया है कि 12वीं के अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी और 10वीं के इंग्लिश, मैथ्स व साइंस के प्रश्न लीक हो गए थे। सीबीएसई ने इस बाबत दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई है। सीबीएसई ने फर्जी खबरें फैलाने के दोषियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा है। 

वर्ष 2018-2019 अकादमिक वर्ष की वार्षिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। अभी तक सीबीएसई 136 विषयों में पेपर करा चुका है। 

सीबीएसई ने कहा है कि इंटरनेट पर जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहे हैं और वीडियो में दिखाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह फर्जी हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें