ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE: 10वीं, 12वीं के छात्र मंगा सकते हैं जांची गई कॉपी की फोटोकॉपी, ऐसे करें आवेदन

CBSE: 10वीं, 12वीं के छात्र मंगा सकते हैं जांची गई कॉपी की फोटोकॉपी, ऐसे करें आवेदन

cbse 10th 12th board Compartment Result 2021 : सीबीएसई ने सत्र 2020-21 के लिए 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ बोर्ड ने छात्रों को अंकों के सत्यापन, मूल्यांकित...

CBSE: 10वीं, 12वीं के छात्र मंगा सकते हैं जांची गई कॉपी की फोटोकॉपी, ऐसे करें आवेदन
वरिष्ठ संवाददाता,कानपुरSat, 02 Oct 2021 10:21 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

cbse 10th 12th board Compartment Result 2021 : सीबीएसई ने सत्र 2020-21 के लिए 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ बोर्ड ने छात्रों को अंकों के सत्यापन, मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी है। इसके लिए 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी किया गया है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में नगर से 1000 से अधिक छात्र बैठे थे।

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। जो छात्र सत्यापन के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ही जांची गई कॉपी की फोटोकॉपी के लिए आवेदन का अवसर दिया जाएगा। इसी तरह जो फोटोकॉपी के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ही पुनर्मूल्यांकन का मौका दिया जाएगा।

कक्षा 10 के छात्र ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • 05 अक्तूबर से अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 07 अक्तूबर की आधी रात तक चलेगी। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे। उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 से 15 अक्तूबर आधी रात तक किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति कॉपी 500 रुपये देने होंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए 19 से 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देने होंगे।

कक्षा 12 के छात्रों के लिए शेड्यूल

  • 04 अक्तूबर से अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 06 अक्तूबर मध्य रात्रि तक चलेगी। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 से 14 अक्तूबर मध्य रात्रि तक किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति कॉपी 500 रुपये देने होंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए 18 से 19 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देने होंगे।
Virtual Counsellor