ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th 12th Admit Card 2020: सीबीएसई के एडमिट कार्ड जारी, जानें खास बातें

CBSE 10th 12th Admit Card 2020: सीबीएसई के एडमिट कार्ड जारी, जानें खास बातें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह एडमिट कार्ड छात्र...

CBSE 10th 12th Admit Card 2020: सीबीएसई के एडमिट कार्ड जारी, जानें खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 18 Jan 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह एडमिट कार्ड छात्र डाउनलोड नहीं कर सकते। इन्हें केवल स्कूल लॉगिन से ही डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड के साथ आवेदकों की सूची और सेंटर मैटीरियल भी जारी किया गया है। स्कूल प्रशासन अपने लॉगइन आईडी व पासवर्ड की मदद से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। 

स्टूडेंट्स और अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई एडमिट कार्ड में प्रिंसिपल के हस्ताक्षर हों। अगर इसमें सिपल के हस्ताक्षर  नहीं है तो यह वैध नहीं माना जाएगा।  यही नहीं एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी भी स्टूडेंट्स को संभालकर रखनी चाहिए। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

20 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं : 
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च तक आयोजित होंगी। 26 फरवरी को अंग्रेजी, 29 फरवरी को हिंदी, 4 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को गणित, 18 मार्च को समाजिक विज्ञान और 20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेश्न विषय की परीक्षा होगी।

30 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं
परीक्षा कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को 12वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विषयों में 22 फरवरी से मनोविज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 3 मार्च को इतिहास, 5 मार्च को अकाउंटेंसी, 6 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, 7 मार्च को रसायन विज्ञान,14 मार्च को जीव विज्ञान, 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी और 23 मार्च को भूगोल, 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 

CBSE की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इससे पूर्व 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा जबकि 10: 15 से 10:30 बजे के बीच प्रश्नपत्र वितरिक किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दस बजे से पहले पहुंचना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें