ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरCAT 2024: शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और 24 नवंबर को होगी परीक्षा

CAT 2024: शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और 24 नवंबर को होगी परीक्षा

IIM CAT 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) कलकत्ता ने CAT 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र MBA करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते

CAT 2024: शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और 24 नवंबर को होगी परीक्षा
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 Jul 2024 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

IIM CAT 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 है। फॉर्म भरने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। आईआईएम कलकत्ता बी-स्कूल प्रवेश परीक्षा के 2024 सेशन का संचालन करेगा। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, और परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे। डिटेल्ड आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही iimcat.ac.in  पर जारी किया जाएगा।

जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, जो उम्मीदवार CAT के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए [अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)  कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंक 45% निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर में है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

जानें- जरूरी तारीखें

- शेड्यूल के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन विंडो 1 अगस्त (सुबह 10 बजे) से 13 सितंबर (शाम 5 बजे) तक खुली रहेगी।

-  एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

- CAT 2024 का रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

जानें- आवेदन फीस के बारे में

CAT 2024 का आवेदन फीस SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,250 रुपये है। अन्य सभी के लिए आवेदन फीस 2,500 रुपये है। आईआईएम कलकत्ता ने बताया कि इस साल प्रवेश परीक्षा 170 शहरों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को आवेदन में अपनी पसंद के अनुसार पांच शहर चुनने की अनुमति होगी।

CAT Registration 20224: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- "CAT Registration 2024" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अन्य डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेंना न भूलें।

Virtual Counsellor