राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती और व्याख्याता भर्ती-2018 को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिले अभ्यर्थी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधियां ने राज्य में लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर प्रतियोगी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज उठाई है। रविवार रात ट्वीट करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा,...

offline
राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती और व्याख्याता भर्ती-2018 को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिले अभ्यर्थी
Alakha Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Mon, 28 Feb 2022 3:08 PM

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधियां ने राज्य में लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर प्रतियोगी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज उठाई है। रविवार रात ट्वीट करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, "मुझसे इस सम्बंध में दोनों भर्तियों के अभ्यर्थियों ने मुलाकात की है। #Rajasthan सरकार निरस्त फार्मासिस्ट भर्ती पर दोबारा विचार करें तथा नवीन पदों को जोड़ते हुए 4,105 पदों के साथ इस परीक्षा को पूर्ण करें। वहीं स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में 689 पद सृजित कर युवाओं के साथ न्याय करें।"

उन्होंने आगे कहा कि फार्मासिस्ट भर्ती तीन साल से लंबित है। हालांकि इस दौरान तीन बार पद बढ़ाते हुए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई, लेकिन भर्ती अभी तक नहीं हुई। इसके अलावा स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में 14% पद सृजित करने के वादे पर भी सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया है।

REET 2021: अध्यापक लेवल-1 सामान्य व विशेष शिक्षक के 15500 पदों पर शॉर्टिलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी

पूर्व सीएम सिंधिया ने कहा कि जब पहले से लम्बित भर्तियों को पूरी करने में सरकार विफल है तो फिर बार-बार पद बढ़ाने तथा अन्य भर्तियों की घोषणा करने का क्या औचित्य है? सरकार जवाब दें कि इन घोषित परीक्षाओं को पूरी करने की दिशा में क्या कदम उठाए हैं तथा अभ्यर्थियों को अब तक राहत क्यों नहीं दी गई है?

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Lecturer Recruitment Pharmasist Rajasthan Govt Jobs Vasundhra Raje
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें