आईआईआईटी दिल्ली में घटा कैंपस प्लेसमेंट, BTech के 84 फीसदी छात्रों को मिली नौकरी, 20 लाख एवरेज सैलरी पैकेज
देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कम प्लेसमेंट की खबरों के बीच राजधानी के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी) ने 2024 के अपने प्लेसमेंट के आंकड़े जारी किए हैं

देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कम प्लेसमेंट की खबरों के बीच राजधानी के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी) ने 2024 के अपने प्लेसमेंट के आंकड़े जारी किए हैं। संस्थान में 85 फीसदी से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। यहां पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग 10 फीसदी कम है। संस्थान का कहना है कि यह साल पूरे विश्व में आर्थिक अनिश्चितताओं और नौकरी मिलने की चुनौतियों से भरा हुआ है। इन मुश्किलों के बावजूद आईआईआईटी-दिल्ली ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और इंडस्ट्री में अच्छे संपर्क के कारण छात्रों का सफल प्लेसमेंट करवाया। इस साल की प्लेसमेंट ड्राइव में 113 कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें देश विदेश की प्रमुख कंपिनयों के अलावा कुछ स्टार्टअप भी शामिल थे।
इन कंपनियों ने सामूहिक रूप से 677 नौकरियों का प्रस्ताव दिया, जिनमें 548 पूर्ण कालिक और 129 इंटर्नशिप के अवसर हैं। कुल प्लेसमेंट 85.98 फीसदी रहा। इसमें बीटेक के लिए 84 फीसदी और एमटेक के लिए 89 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। छात्रों को औसत रूप से देखा जाए तो 20 लाख रुपये का वार्षिक का वेतन मिला है। बता दें कि 2023 में 96 फीसदी से अधिक कैंपस प्लेसमेंट हुआ था।
चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात के बावजूद हमारे स्नातकों ने कई कंपनियों में महत्वपूर्ण पद हासिल किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्रों में काबिलियत है और हमारे संस्थान पर इंडस्ट्री का भरोसा है।- डॉ. रंजन बोस, निदेशक, आईआईआईटी-दिल्ली
युद्ध, वैश्विक मंदी, राजनीति अस्थिरता सहित कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय पहलू हैं जो प्लेसमेंट को सीधे प्रभावित करते हैं। फिर कई आईआईटी से बेहतर हमारे यहां प्लेसमेंट रहा है। एमटेक में हमारे यहां 89 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है।
- रश्मिका मिश्रा, जनरल मैनेजर, प्लेसमेंट, कॉरपोरेट रिलेशेन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




