Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CA Foundation Result 2024: CA Foundation Result June today check it quickly after it is released

CA Foundation Result: सीए फाउंडेशन जारी, ऐसे करें चेक

ICAI CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा का परिणाम आज 29 जुलाई 2024 को जारी कर सकता है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 02:34 PM
share Share

ICAI CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आईसीएआई पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से परिणाम देखा जा सकेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट शाम तक जारी हो सकता है।

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें-

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट icai.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2024 चेक करने का तरीका-

1. आईसीएआई परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

2. होम पेज पर सीए फाउंडेशन जून परीक्षा परिणाम लिंक खोलें।

3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

4. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

कब हुई थी परीक्षा: ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम आज जारी किया जा सकता है।

क्या थी एग्जाम टाइमिंग: आईसीएआई सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए थे। जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे। 

सीए फाउंडेशन परीक्षा पासिंग मार्क्स-  सीए फाउंडेशन  परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत प्रश्नपत्रों में न्यूनतम 40 फीसदी और कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें