ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार में कांस्टेबल और फायर मैन के पदों पर बंपर भर्तियां, 11865 पद भरे जाएंगे

बिहार में कांस्टेबल और फायर मैन के पदों पर बंपर भर्तियां, 11865 पद भरे जाएंगे

केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ने कांस्टेबल और फायरमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 11865 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए...

Deepakहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 29 May 2018 01:43 PM

कांस्टेबल और फायरमैन के 11865 पद, जल्द करें आवेदन

कांस्टेबल और फायरमैन के 11865 पद, जल्द करें आवेदन1 / 2

केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ने कांस्टेबल और फायरमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 11865 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इनमें कांस्टेबल के 9900 पद और फायरमैन के 1965 पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है। आरक्षण और आयुसीमा में छूट का लाभ राज्य के मूलनिवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यार्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। पद, योग्यता समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

कांस्टेबल/फायरमैन,          कुल पद : 11865 (अनारक्षित-5937)

विभागवार रिक्तियों का विवरण : 

कांस्टेबल, पद : 9900 (अनारक्षित- 4950)

फायरमैन, पद : 1965 (अनारक्षित- 987)

योग्यता : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आयुसीमा : 
- उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। 
- अधिकतम आयुसीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों लिखित परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 
- प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा के बाद जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। 
- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
 

शारीरिक मापदंड : 
- सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
- सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है। 
- सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों का सीना 81 से 86 सेंटीमीटर और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 79 से 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा : 
दौड़

- पुरुषों उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ सिर्फ छह मिनट में पूरी करनी होगी। 
- महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ छह मिनट में पूर्ण करनी होगी।

गोला फेंक 
- पुरुष उम्मीदवारों को 16 पाउंड का गोला 16 से 20 फीट तक फेंकना होगा। 
- 16 फीट से कम दूरी पर गोला फेंकने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित कर दिया जाएगा। 
- महिला उम्मीदवारों को 12 पाउंड का गोला दस से 14 फीट की दूरी तक फेंकना होगा। 
- दस फीट से कम दूरी पर गोला फेंकने वाली महिला उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया जाएगा। 

ऊंची कूद
- पुरुष उम्मीदवार को कम से कम चार फीट की ऊंची कूद लगानी होगी। 
- वहीं महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम तीन फीट की ऊंची कूद लगानी होगी। 
- अंत में तीनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  
 

आवदेन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

आवदेन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये। 
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये। 
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

यहां देखें नोटिफिकेशन : 
- नोटिफिकेशन देखने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर यहां दिखाई दे रहे Advt. No. 02/2018: Selection of Constables in Bihar Police and Fireman in Bihar Fire Services लिंक को क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पुन: होमपेज पर वापस आना होगा। 
- अब होमपेज पर दिखाई दे रहे Click here to submit Online Application for the post of Constable & Fireman लिंक को क्लिक करना होगा। 
-  क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर करंट ओपनिंग सेक्शन में अप्लाई फॉर दि पोस्ट के नीचे दिए गए ऑप्शंस में से अपनी योग्यता के अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई जानकारियों को भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। 
- सब्मिट करते ही रजिस्ट्रेशन फार्म में दर्ज की गई ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। 
- अब CLICK HERE FOR LOGIN ऑप्शन को क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर लॉगइन पेज खुल जाएगा।  
- अपनी ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें और लॉगइन पेज पर दर्ज करें।  
- अब लॉगइन ऑप्शन को क्लिक कर दें। क्लिक करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.csbc.bih.nic.in

ई-मेल : helpdesk@csbcbponline.com

फोन : 7290056830-36