ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों पर बंपर भर्तियां

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों पर बंपर भर्तियां

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों पर बंपर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 4000 पदों को भरा जाएगा। रिक्तियों में स्किल्ड मैनपावर...

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों पर बंपर भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Jan 2020 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों पर बंपर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 4000 पदों को भरा जाएगा। रिक्तियों में स्किल्ड मैनपावर (इलेक्ट्रिशियन/ लाइनमैन/एसएसओ) के 2000 पद और अन-स्किल्ड मैनपावर (असिस्टेंट लाइनमैन) के 2000 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को पहले स्किल डेवलपमेंट ट्र्रेनिंग प्रोग्राम कोर्स में दाखिला लेना होगा। ट्र्रेनिंग पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के विद्युत वितरण सब-स्टेशनों में की जाएंगी। उम्मीदवारों को इस कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2020 है। रिक्तियों से संबंधित अधिक विवरण के लिए आगे पढ़ें : 

स्किल्ड मैनपावर, पद : 2000
(ट्रेड के अनुसार ट्र्रेनिंग  प्रोग्राम का विवरण )
 बेसिक कॉन्सेप्ट प्लस यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट 
ट्र्रेनिंग की अवधि : सात दिन 
कोर्स फीस : 6000 रुपये। 
बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड सेफ्टी मीजर्स
ट्र्रेनिंग की अवधि : 15 दिन 
कोर्स फीस : 11,000 रुपये। 
 बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
ट्र्रेनिंग की अवधि : 30 दिन 
कोर्स फीस : 15,000 रुपये। 
योग्यता (उपरोक्त विषय) 
’  मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल अथवा वायरमैन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। अथवा 
’  संबंधित विषय में इंजीनिर्यंरग डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
’  उपरोक्त योग्यता के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 
अन-स्किल्ड मैनपावर, पद : 2000
(ट्रेड के अनुसार ट्र्रेनिंगप्रोग्राम का विवरण)

बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास हो और संबंधित कार्यक्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
ट्र्रेनिंग की अवधि : 30 दिन 
कोर्स फीस : 15,000 रुपये। 
ट्र्रेनिंग का स्थान (उपरोक्त सभी) : नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बुलंदशहर
चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ग्रुप डिस्कशन ऑन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सची तैयार कर किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क
’     सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।  एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। 
’     शुल्क का भुगतान ब्रॉडकास्ट इंजीनिर्यंरग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सकता है। 
’     एनईएफटी अथवा आरटीजीएस नीचे दिए गए अकाउंट में करना होगा। 
बैंक खाते का ब्योरा
खाता धारक का नाम : ब्रॉडकास्ट इंजीनिर्यंरग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड  
बैंक का नाम : कॉरपोरेशन बैंक 
अकाउंट नंबर : 510341000702746
आईएफएससी कोड : उडफढ0000371
ब्रांच का पता : कॉरपोरेशन बैंक, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
’  इसके अलावा उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी कर सकते हैं। 
’  डीडी ब्रॉडकास्ट इंजीनिर्यंरग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड में पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए। 
नोटिफिकेशन यहां देखें  
’     वेबसाइट  (www.becil.com) पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करियर्र ंलक पर क्लिक करें। 
’     इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां वैकेंर्सी ंलक पर क्लिक करें। अब एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
’     नए पेज पर Short Notice Advertisement For Urgent Placement after Training of 4000 approx. skilled and unskilled manpower शीर्षक दिखाई देगा। 
’     इस शीर्षक के नीचे दिए गए व्यू डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कंपनी द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
’     इस विज्ञापन में दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और पदों व कोर्स के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  
’     उम्मीदवारों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (www.beciljobs.com) पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
’     लॉगइन करने के बाद होमपेज पर कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब सेक्शन में अपनी योग्यता के अनुसार पद के आगे अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें। 
’     क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें। 
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख : 11 जनवरी 2020
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.becil.com, www.beciljobs.com
ई-मेल :beciljobs@becil.com
मोबाइल नंबर : 8929100947, 8929100949 
8929100950, 9899955261

Virtual Counsellor