BTech के लिए छात्रों को हर साल 50 हजार रुपये देता है AICTE, जानें इस स्कॉलरशिप के बारे में
करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करने वाली छात्राओं को भारत सरकार द्वारा AICTE की ओर से घोषित प्रगति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बीटेक के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है

वर्तमान में भारत सरकार की ऐसी कई योजनाएं चल रही हैं जिसकी मदद से एक गरीब परिवार का बच्चा भी पढ़लिखकर बड़ा आदमी बन सकता है। आर्थिक तंगी उसके आड़े नहीं आती। आज एक गरीब परिवार का बच्चा भी इंजीनियर बनने के सपना देख सकता है। करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करने वाली छात्राओं को भारत सरकार द्वारा ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई की ओर से घोषित प्रगति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बीटेक के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। चार वर्ष तक मिलने वाली स्कालरशिप की राशि रुपये 50,000 प्रति वर्ष है। परन्तु इस छात्रवृति के लिए कुछ शर्तें हैं। पहला, आपकी सालाना पारिवारिक आमदनी रुपये 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपको अपने स्थानीय योग्य सरकारी पदाधिकारी, जैसे तहसीलदार या बीडीओ इत्यादि द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट तैयार रखना चाहिए।
दूसरा, आपको सरकार द्वारा घोषित किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए। तीसरा, आपका दाखिला केवल एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम व संस्थान में होना चाहिए। यदि आप उपरोक्त शर्तों को पूरा करती हैं, तो नेशनल स्कालरशिप पोर्टल यानी एनएसपी पर जाकर आवेदन करें। एनएसपी भारत सरकार की एक वेबसाइट है, जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अत एआईसीटीई द्वारा इसके लिए जारी सूचना की प्रतीक्षा करें और फिर घोषित तिथि के अनुसार इसके लिए आवेदन करें।
- मैं 10+2 के बाद आर्कियोलॉजी में करियर बनाना चाहती हूं। कृपया इस क्षेत्र व करियर की जानकारी देने का कष्ट करें।
रंजना शुक्ल
आर्कियोलॉजी में आप मानव संस्कृति को वैज्ञानिक तरीके से समझने का प्रयास करते हैं। यदि आपमें इतिहास में रुचि व पुरानी संस्कृति को लेकर जानने की उत्सुकता है, तो यह क्षेत्र आपके लिए ‘मील का पत्थर’ साबित हो सकता है। पाठ्यक्रम में 10+2 के बाद 3 वर्षीय बीए इन आर्कियोलॉजी और उसके बाद 2 वर्षीय एमए इन आर्कियोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सरकारी सेवा में जाने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आर्कियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन है। इसे पूरा करें और उसके बाद भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के अंतर्गत स्थापित आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और नेशनल मोन्युमेंट्स अथॉरिटी या शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्थापित इंडियन काउंसिल फॉर हिस्टॉरिकल रिसर्च के अंतर्गत विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति का प्रयास करें। उक्त निकायों द्वारा समय-समय पर रिक्तियों की घोषणा की जाती है, जिनकी जानकारी आपको उनकी वेबसाइट या रोजगार समाचार से प्राप्त होती रहेगी।