ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरBTech : CUET स्कोर से बीटेक में एडमिशन का मौका, 8 अगस्त करें आवेदन

BTech : CUET स्कोर से बीटेक में एडमिशन का मौका, 8 अगस्त करें आवेदन

एचबीटीयू में सीयूईटी स्कोर से होने वाले कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में सीयूईटी स्कोर से बीबीए, बीटेक लेट्रल एंट्री, बीफॉर्मा और बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी में दाखिले होंगे।

BTech : CUET स्कोर से बीटेक में एडमिशन का मौका, 8 अगस्त करें आवेदन
Pankaj Vijayहिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 31 Jul 2024 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

एचबीटीयू, कानपुर में सीयूईटी स्कोर से होने वाले कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में सीयूईटी स्कोर से बीबीए, बीटेक लेट्रल एंट्री, बीफॉर्मा और बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी में दाखिले होंगे। छात्रों को आठ अगस्त तक पोर्टल पर पंजीकरण कराना है। पहली काउंसिलिंग प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू होगी। एचबीटीयू के विभिन्न पाठ्यक्रम में सीयूईटी स्कोर से प्रवेश होने हैं। विवि ने 31 जुलाई तक सीयूईटी का परिणाम न आने पर खुद प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया था। विवि के डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने बताया कि दो राउंड काउंसिलिंग के बाद अगर सीट रिक्त बचती हैं तो प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

आईपीयू में सीयूईटी पीजी के लिए दाखिले शुरू
दिल्ली की आईपीयू विश्वविद्यालय में लगभग 14 विषयों में परास्नातक के दाखिला सीयूईटी पीजी के अंकों के आधार पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये विषय एमए (एमसी), एमपीटी, एमए (अंग्रेजी), एमएससी (योग), एमएस (पैकिजिंग टेक्नॉलोजी), एमए(अर्थशास्त्रत्त्), एमएससी (एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट), एमएड, एम टेक (कम्प्यूटर साइंस), एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन), एमएससी (मडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिजाइन), एमएससी (बायोइंफारमेटिक्स), एम डिजाइन, एमसीए, एमसीए (साफ्टवेयर इंटरप्राइजेज), बीएड और बीएड (स्पेशल एजुकेशन) है। अभ्यर्थी इन प्रोग्राम में दाखिला के लिए आठ अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।

डीयू के CSAS फेज 1 के लिए करेक्शन विंडों ओपन, 4 अगस्त है आखिरी तारीख
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए विंडों को ओपन कर दिया है। छात्रों को अपनी CSAS एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा। अगर आप ने भी डीयू में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई किया है और आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई जानकारी एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4 अगस्त, 2024 तक का ही समय दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी की लगभग 70 हजार से ज्यादा सीटें हैं इन सभी सीटों पर अब एडमिशन CUET-UG स्कोरकार्ड के आधार पर दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने 69 कॉलेजों में कुल 79 प्रोग्राम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कराती है

Virtual Counsellor