BTech : प्लेसमेंट के लिए आ रहीं नामी एमएनसी, कंपनी ने पहले ही की 23 लाख तक के पैकेज देने की घोषणा
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट के मामले में जोरदार आगाज किया है। नया सत्र शुरू होते ही मल्टीनेशनल से लेकर देश की बड़ी दर्जन भर कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए सहमति दी है।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने नए सत्र में प्लेसमेंट के मामले में जोरदार आगाज किया है। नया सत्र शुरू होते ही मल्टीनेशनल से लेकर देश की बड़ी दर्जन भर कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए सहमति दी है। इसे विश्विद्यालय में बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए एमएनसी जेड स्केलर और टेनसेक जैसी कंपनियां इस वर्ष भी प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आ रही हैं। जेड स्केलर ने प्लेसमेंट ड्राइव से पहले ही 19.5 से 23.5 लाख रुपये तक का पैकेज देने की घोषणा की है। जेड स्केलर बीटेक के सभी विषयों के छात्रों से आवेदन मांगा है। टेनसेक ने कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों से आवेदन मांगा है। एलएंडटी ने प्लेसमेंट के लिए बीटेक के सभी विषयों के विद्यार्थियों से आवेदन मांगा है। बिजी इंफोटेक ने सीएस और आईटी के छात्रों से आवेदन मांगा है।
पहली बार आ रहीं एचपी, टाटा एयरोस्पेस
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एचपी और टाटा एयरोस्पेस जैसी कंपनियां पहली बार आ रही हैं। एचपी में सीएस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
यहां के छात्रों को भी मिलेगा प्लेसमेंट
एचपी ने एमएमएमयूटी परिसर में छह संस्थानों के करीब 650 छात्रों से आवेदन मांगा है। इनमें गोरखपुर से आईटीएम, लखनऊ से आईईटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, अंबालिका यूनिवर्सिटी, बीबीडी, वाराणसी से काशी इंस्टीट्यूट के छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव एमएमएमयूटी में ही होगा।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि पुरातन छात्रों, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और सेल में कार्य कर रहे छात्रों के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। इस वर्ष कई बड़ी एमएनसी प्लेसमेंट के लिए आएंगी। इसके लिए बातचीत चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।