ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी दिल्ली में शुरू होगा एनर्जी इंजीनिरिंग में बीटेक, जेईई एडवांस्ड से मिलेगा दाखिला

आईआईटी दिल्ली में शुरू होगा एनर्जी इंजीनिरिंग में बीटेक, जेईई एडवांस्ड से मिलेगा दाखिला

आईआईटी दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग ने एनर्जी इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स की शुरुआत की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की। जेईई एडवांस्ड 2021 में उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी इस...

आईआईटी दिल्ली में शुरू होगा एनर्जी इंजीनिरिंग में बीटेक, जेईई एडवांस्ड से मिलेगा दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Oct 2021 01:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग ने एनर्जी इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स की शुरुआत की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की। जेईई एडवांस्ड 2021 में उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। यह कोर्स 2021-22 अकादमिक सत्र से शुरू होगा जिसमें 40 सीटें होंगी।
      
आईआईटी, दिल्ली में ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख के ए सुब्रमण्यमन ने कहा, ''ऊर्जा और पर्यावरण संबंधी अनेक चुनौतियों पर आवश्यक दूरदर्शिता के साथ समग्र तरीके से ध्यान देने की क्षमता के साथ मानव संसाधन विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।''

आईआईटी दिल्ली का यह कोर्स स्टूडेंट्स के लिए एनर्जी सेक्टर की टेक्निकल लाइन में रोजगार के दरवाजे खोलेगा। कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट पर जाकर बीटेक इन एनर्जी इंजीनियरिंग का ब्राउशर देख सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें