Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech and MCA students got campus placement 9 lakh ctc job offer salary packages in mmmut up university

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में BTech और MCA छात्रों का प्लेसमेंट, मिला 3.6 से 9 लाख तक का सैलरी पैकेज

एमएमएमयूटी के 55 छात्र-छात्राओं को टीसीएस में प्लेसमेंट मिला है। इन विद्यार्थियों को 3.6 से 9 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला है। 2023-24 के कुल 860 विद्यार्थियों को अब तक प्लेसमेंट मिल चुका है।

Pankaj Vijay निज संवाददाता, गोरखपुरSat, 17 Aug 2024 07:05 AM
हमें फॉलो करें

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर के 55 छात्र-छात्राओं को टीसीएस में प्लेसमेंट मिला है। इन विद्यार्थियों को 3.6 से 9 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला है। सत्र 2023-24 के कुल 860 विद्यार्थियों को अब तक प्लेसमेंट मिल चुका है। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि टीसीएस के करीब आधे परिणाम ही अभी आए हैं। इसमें टीसीएस निंजा में कुल 46 छात्र-छात्राओं को 3.60 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है। टीसीएस डिजिटल प्रोफाइल में 8 विद्यार्थियों का चयन 7 लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। टीसीएस प्राइम प्रोफाइल में एक विद्यार्थी को 9 लाख रुपये का पैकेज मिला है। चयनित होने वालों में बीटेक के 45 और एमसीए के 10 विद्यार्थी शामिल हैं। टीसीएस के कुछ परिणाम रूके हैं, उम्मीद है कि कई अन्य विद्यार्थियों को भी इसमें प्लेसमेंट मिलेगा।

हमिंग वेब में 193 ने किया आवेदन
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हमिंग वेब ने प्लेसमेंट ऑफर किया है। इसके लिए कम्प्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के कुल 193 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। हमिंग वेब में 8 से 15 लाख रुपये के पैकेज पर चयन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय की कोशिश है कि कैंपस से निकलने वाले हर विद्यार्थी को न सिर्फ अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिले बल्कि अच्छा पैकेज भी मिले। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है। प्लेसमेंट पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई। नए सत्र में सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।-प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें