BSSTET Result : बिहार स्पेशल स्कूल टीईटी का रिजल्ट जारी, 7000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
Bihar Board BSSTET Answer Key Download: बीएसएसटीईटी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते है
Bihar Board BSSTET Answer Key Download: बिहार बोर्ड ने विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( बीएसएसटीईटी ) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसएसटीईटी देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। इससे पहले अप्रैल माह में इस परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी। बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा बीएसएसटीईटी 2023 का आयोजन 23 फरवरी को एक शिफ्ट में और 24 फरवरी को दो शिफ्ट में हुआ था। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3.00 बजे से 5.30 बजे तक हुई। सामान्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए 7279 पद सृजित किए गए हैं। वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पदों पर और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की भर्ती होगी।
आपको बता दें कि बीएसएसटीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम होगी। बीएसएसटीईटी में दो पेपर हुए । पहला पेपर वर्ग 1 से 5 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए हुआ। दूसरा पेपर वर्ग 6 से 8 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए हुआ। ऐसे अभ्यर्थी जो विशेष विद्यालय में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर पास करने होंगे।
परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी। ढाई घंटे की अवधि के पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 150 प्रश्न एमसीक्यू टाइप के थे। हर सवाल एक नंबर का होगा।
न्यूनतम पासिंग मार्क्स
सामान्य वर्ग - 50 फीसदी
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।