ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSSC 1st Inter level Result 2014 : जारी हुआ बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा की रिजल्ट

BSSC 1st Inter level Result 2014 : जारी हुआ बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा की रिजल्ट

BSSC 1st Inter level Exam Result 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।...

BSSC 1st Inter level Result 2014 : जारी हुआ बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा की रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 08:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BSSC 1st Inter level Exam Result 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बीएसएससी ने कोटिवार वांछित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर 727 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया है। इनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी। 

सफल 727 अभ्यर्थियों की सूची में प्रदर्शित रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों में से मेरिट व पद विकल्प के अनुसार योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची शारीरिक जांच व माप के लिए आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। सूची में टाइपिंग व स्टेनो की परीक्षा के लिए विकल्प के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। 

बीएसएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में 1218 नए अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाया था। 

Virtual Counsellor