ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEM 10th Result 2019: मणिपुर 10वीं रिजल्ट हुआ घोषित, manresults.nic.in पर करें चेक

BSEM 10th Result 2019: मणिपुर 10वीं रिजल्ट हुआ घोषित, manresults.nic.in पर करें चेक

मणिपुर बोर्ड (BOSEM) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया है। 74.69 फीसदी बच्चों ने 10वीं या HSLC Exam पास किया है, जो कि पिछले 46 वर्षों का बेस्ट रिजल्ट है। रिजल्ट को मणिपुर बोर्ड की...

BSEM 10th Result 2019: मणिपुर 10वीं रिजल्ट हुआ घोषित, manresults.nic.in पर करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 May 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मणिपुर बोर्ड (BOSEM) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया है। 74.69 फीसदी बच्चों ने 10वीं या HSLC Exam पास किया है, जो कि पिछले 46 वर्षों का बेस्ट रिजल्ट है। रिजल्ट को मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। पिछला सर्वोत्तम पास प्रतिशत 2018 में आया 73.18 फीसदी था। BOSEM का सबसे बुरा पास प्रतिशत 2002 में आया 21 फीसदी रिजल्ट था।

मणिपुर बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षाएं 20 फरवरी से 15 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। जिनमें कुल 37,138 बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों में से 13,882 लड़कों और 13,858 लड़कियों यानि कुल 27,740 बच्चें पास हुए। Pitambara English School, Imphal की Bhumika Shamurailatpam ने 600 में से 570 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया। Brighter Career Academy, Thiyam Leishangkhong की Sophia Asem और Tiny Tots’ Unique, Imphal के Arvind Maibam दोनों ने 567 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्वी इंफाल जिले में St Thomas School, Kontha Ahallup की Moirangthem Julendia Devi ने 566 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

राज्य के शिक्षा मंत्री टीएच राधेश्याम सिंह ने BOSEM अधिकारियों की उपस्थिति में मणिपुर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार रिजल्ट मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bosem.in, www.manipureducation.gov.in और www.manipur.gov.in. पर जारी किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें