ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEH : हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन 02 नवंबर से शुरू

BSEH : हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन 02 नवंबर से शुरू

BSEH Haryana Board Exam 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत दसवीं और बारहवीं के छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न दो से ऑनलाइन भरने शुरू होंगे। सभी राजकीय व...

BSEH : हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन 02 नवंबर से शुरू
कार्यालय संवाददाता,फरीदाबादMon, 02 Nov 2020 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

BSEH Haryana Board Exam 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत दसवीं और बारहवीं के छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न दो से ऑनलाइन भरने शुरू होंगे। सभी राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय एनरोलमेंट रिटर्न भरने के लिए बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के लिए छात्रों के  एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सभी विद्यालय मुखिया बिना विलम्ब शुल्क दो से 16 नवम्बर तक भर सकते हैं। वहीं 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 से 23 नवम्बर, 200 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 24 से 30 नवम्बर, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 01 से 07 दिसम्बर और 1 हजार रूपये विलम्ब शुल्क सहित आठ दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न शुल्क एक बार में ऑनलाइन भरे जाने है। हरियाणा राज्य के छात्रों  के लिए 150 रूपये प्रति छात्र व अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रूपये प्रति विद्यार्थी शुल्क भरा जाना है। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा दसवीं के लिए आईसीआईसीआई एवं बारहवीं के लिए आईडीबीआई)  बैंक के गेटवे पेमेंट के जरिए भरा जाना हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं के विद्यार्थियों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा उनका आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है तथा उनके विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के जो फोटो आवेदन-पत्र में भेजे जाने हैं, वह विद्यालय की वर्दी में ही हों। उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न आवेदन-पत्र उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। 

हरियाणा बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2021 के नामांकन के लिए  दिशा-निर्देश

इस बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254603, मोबाइल नम्बर 7206497088 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर  पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Virtual Counsellor