ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEH 12th Exams 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच

BSEH 12th Exams 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच

HBSE 12th Exams 2020: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) 12वीं की शेष परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। नोटिस में...

BSEH 12th Exams 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 03 Jun 2020 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

HBSE 12th Exams 2020: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) 12वीं की शेष परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। नोटिस में कहा गया है, 'हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की शैष परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक करवाने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण बोर्ड कार्यालय द्वारा स्थगित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त परीक्षा की तिथियों के बारे में सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।'

10वीं का रिजल्ट 8 जून को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 8 जून को जारी करने जा रहा है। 10वीं का पूरा रिजल्ट हो चुके 4 पेपरों के आधार पर निकाला जाएगा। पांचवें पेपर में एवरेज मार्क्स दिए जाएंगे। यानी पेंडिंग विज्ञान की परीक्षा के अंक एवरेज के आधार पर दिए जाएंगे। लेकिन जो 10वीं के स्टूडेंट्स 11वीं में साइंस स्ट्रीम लेना चाहते हैं, उनका विज्ञान का पेपर बाद में होगा। यह पेपर संभवत: 1 से 15 जुलाई के बीच में ही आयोजित हो सकता है।

12वीं क्लास की शेष परीक्षाएं - बैंकिंग एंड ऑटोमोबाइल, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर, ज्योग्राफी, आईटीआईएस (ITIS),  इतिहास, लाइफ साइंस, एग्रीकल्चर, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू, बायोटेक्नोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिंदुस्तानी म्यूजिक, फिलोसोफी, सोशियोलॉजी या इंटरप्रेनरशिप, स्टेनोग्राफर, आईटी, आईटीईएस

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 19 मार्च के बाद होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। बीएसईएच की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 4 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होनी थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक होनी थीं।

Virtual Counsellor