BSEB Bihar sakshamta pariksha: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग कल से
BSEB Bihar sakshamta pariksha: सक्षमता परीक्षा पास जिले के 8156 शिक्षकों की काउंसिलिंग एक से छह अगस्त तक होगी। काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षकों की काउंसिलिंग जिला
सक्षमता परीक्षा पास जिले के 8156 शिक्षकों की काउंसिलिंग एक से छह अगस्त तक होगी। काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षकों की काउंसिलिंग जिला निबंधन व परामर्थ केंद्र (डीआरसीसी) पर होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी काउंटर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वह बुधवार को तैयारियों का जायजा लेंगे। पहले दिन माध्यमिक स्कूलों के लाइब्रेरियन और प्लस 2 के सभी विषयों के 401 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी के मेन गेट से लेकर काउंटर के पास तक 33 पुलिस बल की ड्यूटी रहेगी।
एक अगस्त से सक्षमता पास शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन होना है। डीएम ने मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है। डीआरसीसी में पांच जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसमें शामिल होने वाले शिक्षक अधिकतम तीन दिनों के लिए ऑफिसियल ड्यूटी पर माने जाएंगे। शिक्षकों के लिए जो तिथि और स्लॉट निर्धारित की गई है। उसी के अनसार वह पहुंचें। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हर स्कूल से शिक्षक बारी-बारी से आएंगे, ताकि वहां की गतिविधि प्रभावित न हो। राज्य में शिक्षकों की भी तीन श्रेणियां हैं। इनमें एक नियोजित शिक्षक तो दूसरा बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक हैं। तीसरी श्रेणी में पूर्व से नियुक्त स्थायी शिक्षक हैं। इन तीनों श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए ही स्थानांतरण और पदस्थापन की नीति बनेगी। राज्य में करीब साढ़े पांच लाख शिक्षक हैं।
काउंसिलिंग के बाद सभी नियोजित शिक्षकों का पदस्थापन नये सिरे से होगा। सक्षमता पास शिक्षकों को पूर्व में ही जिला आवंटित कर दिया गया है। अब इन्हें संबंधित जिलों के स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है। सक्षमता पास करीब 1.87 लाख शिक्षक हैं। हालांकि, इनके नये स्कूलों में पदस्थापन का क्या आधार होगा, इसको लेकर कमेटी ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। इस पर मंथन जारी है।