BSEB Bihar Board: मैट्रिक व इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक, सिर्फ चप्पल पहनकर मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
BSEB Bihar Board Exam 2023: परीक्षार्थी इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा जूता मोजा पहनकर नहीं दे पाएंगे। बिहार बोर्ड ने इसे पहन परीक्षा देने पर पाबंदी लगा दी है। परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को स

इस खबर को सुनें
BSEB Bihar Board Exam 2023: परीक्षार्थी इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा जूता मोजा पहनकर नहीं दे पाएंगे। बिहार बोर्ड ने इसे पहन परीक्षा देने पर पाबंदी लगा दी है। परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों, जिलाधिकारी, डीईओ और डीपीओ दी गई हैं। बोर्ड के अनुसार, जो भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने आते हैं तो केंद्र के बाहर ही उन्हें जूता-मोजा खोलना होगा। ऐसे छात्र खाली पांव ही बैठकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
मालूम हो कि पिछले कई सालों से फरवरी माह के पहले सप्ताह तक काफी ठंड होती थी। ऐसे में इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बोर्ड द्वारा जूता मोजा पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी। इस बार ठंड कम है तो बोर्ड ने जूता मोजा पहनने पर रोक लगा दी। इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक होगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जायेगी।
परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश:
बिहार बोर्ड के अनुसार, परीक्षा के दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। इसके लिए 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश बोर्ड ने जारी किया हैं।