BSEB Bihar Board OFSS Admission 2022: 9 चरणों में भरा जाएगा इंटर दाखिले का फॉर्म
बिहार बोर्ड इंटर के लिए नामांकन फॉर्म नौ चरणों में भरा जाएगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा कॉमन प्रोस्पेक्टस जारी कर दी गयी है। इसमें सभी छात्रों को नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई है।

इस खबर को सुनें
बिहार बोर्ड इंटर 2022-24 सत्र के लिए नामांकन फॉर्म नौ चरणों में भरा जाएगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा कॉमन प्रोस्पेक्टस जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा प्रोस्पेक्टस के माध्यम से सभी छात्रों को नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई है। मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों को नामांकन फॉर्म में केवल अपना रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि व उत्तीर्णता वर्ष भरना है। छात्रों को मैट्रिक का अंक नहीं भरना है। वहीं सीबीएसई या सीआईएससीई के छात्रों को सारी जानकारी देनी होगी।
इंटर नामांकन के लिए छात्र 30 जून तक आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा एक एप तैयार किया गया है। इस एप से छात्रों को विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सीट की संख्या, आवंटित संस्थान की जानकारी मिलेगी।
बोर्ड ने बनाया हेल्प डेस्क : बोर्ड द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क का नंबर 0612-2230009 है। नामांकन संबंधित सारी जानकारी छात्रों को एसएमएस, ईमेल, ओएफएसएस वेबसाइट और स्कूल-कॉलेज की सूचना पट्ट से दी जाएगी। डाक द्वारा कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
आवेदन के नौ चरण
1. www.ofssbihar.in पर सीएफ फॉर इंटरमीडिएट पर क्लिक करें
2. आवेदन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें
3. अंक व स्कैन फोटो अपलोड करें
4. आरक्षण का ब्योरा भरें
5. स्कूल-कॉलेज में नामांकन के लिए विकल्प भरे। कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 विकल्प भरें
6. फॉर्म सम्मिट करें। इसके बाद मोबाइल नंबर कंफर्मेशन आयेगा
7. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
8. 350 रुपये शुल्क जमा करना है
9. भुगतान होने के बाद ट्रांजेक्शन आईडी मिलेगा।