ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEB bihar Board 2023 exam date: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाओं में नहीं है gap, लगातार 14 से 17 फरवरी तक है एग्जाम

BSEB bihar Board 2023 exam date: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाओं में नहीं है gap, लगातार 14 से 17 फरवरी तक है एग्जाम

बिहार बोर्ड ने पिछले दो सालों की तरह इस बार भी परीक्षा का टाइमटेबल सीबीएसई और यूपी बोर्ड से पहले जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 10 दिन यानी 2

BSEB bihar Board 2023 exam date:  बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाओं में नहीं है gap, लगातार 14 से 17 फरवरी तक है एग्जाम
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Dec 2022 05:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने पिछले दो सालों की तरह इस बार भी परीक्षा का टाइमटेबल सीबीएसई और यूपी बोर्ड से पहले जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 10 दिन यानी 22 फरवरी तक चलेंगी। बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की दी है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। आपको बता दें कि मैट्रिक की परीक्षाओं ( BSEB Bihar Board Matric Inter Exam dates ) में बीच में गैप नहीं है।
4 फरवरी से लगातार 17 फरवरी तक गणित, विज्ञान, सामाजिक, अंग्रेजी की परीक्षाएं हैं। इसके बाद हिंदी, बंगला, उर्दू, मैथिली की परीक्षाओं के लिए दो दिन का गैप है। फिर 21 को द्वितीय भारतीय भाषा और 22 फरवरी - ऐच्छिक विषय की परीक्षा है।  बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें बता दें, 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा।

Virtual Counsellor