ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEB Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल के पेपर में यूं पाएं अच्छे अंक

BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल के पेपर में यूं पाएं अच्छे अंक

BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: भूगोल विषय में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को मानचित्र, रेखाचित्र, आंकड़े और तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न अवश्य होते हैं। अगर छात्र...

BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार बोर्ड 12वीं भूगोल के पेपर में यूं पाएं अच्छे अंक
वरीय संवाददाता,पटनाThu, 27 Jan 2022 07:33 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: भूगोल विषय में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को मानचित्र, रेखाचित्र, आंकड़े और तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न अवश्य होते हैं। अगर छात्र मानचित्र बनाकर उत्तर लिखते हैं तो उसका फायदा अंक मिलने में होगा। मानचित्र बनाने का अभ्यास करना चाहिए। यह सलाह राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्रनगर के भूगोल के शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार प्रभाकर ने इंटर परीक्षार्थियों को दी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रश्नों की संख्या दोगुना रहती है। इस कारण परीक्षार्थियों को प्रश्न का चयन करने में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। अगर आंकड़े या मानचित्र वाले प्रश्न का उत्तर देते हैं तो इसमें कम शब्द में सारी बातें आप लिख सकते हैं। ऐसे उत्तर में अंक भी पूरे मिलते हैं।

उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड वेबसाइट पर डाले गये मॉडल प्रश्न पत्र का अभ्यास जरूर कर लें। क्योंकि इससे छात्रों को प्रश्न पत्र पैटर्न की जानकारी मिलेगी। उत्तर लिखने में मानचित्र या रेखाचित्र की जहां पर जरूरत हो, उसका प्रयोग अवश्य करें। खासकर अभी हर दिन भारत का मानचित्र बनाने का अभ्यास करें।

भूगोल की तैयारी में रखें इन बातों का रखें विशेष ख्याल
- तैयारी बीटीबीसी की पुस्तक मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, भारत लोग और अर्थव्यवस्था का अध्ययन करें
- सुबह उठकर पढ़ाई करें, ओएमआर भरने और प्रश्न का उत्तर लिखने का अभ्यास करें।
- हर दिन एक मॉडल पेपर बनायें। इसमें तीन घंटा 15 मिनट का परीक्षा हॉल की तरह समय लें।
- प्रत्येक दिन तीन घंटे भूगोल की तैयारी में दें।
- आंकड़ों को लिखकर दरवाजे या दीवार पर चिपका लें, उसे हर दिन एक बार पढ़ें।
- मानचित्र बनाने में पेंसिल और रेखाचित्र बनाने में बॉल पेन का इस्तेमाल करें।

भूगोल में प्रश्न पत्र पैटर्न
कुल अंक - 70
वस्तुनिष्ठ प्रश्न - 70 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 35 का उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा।
लघु उत्तरीय प्रश्न - 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें दस का उत्तर देना है। हर प्रश्न दो-दो अंक का होगा।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न - छह प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें तीन का उत्तर देना होगा। हर प्रश्न पांच-पांच अंक का होगा।

इन चैप्टरों को छात्र ध्यान से पढ़ें
जनसंख्या, प्रवास, मानव विकास, मानव बस्तियां, खनिज तथा उर्जा, संसाधन, सतत पोषणीय विकास, परिवहन और संचार, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, प्रमुख क्रियाकलाप, पर्यावरणीय समस्याएं

परीक्षा हॉल में रखें इन बातों का ख्याल
- शब्द सीमा और समय सीमा का ध्यान रखें।
- वहीं प्रश्न पहले लिखें, जिसका उत्तर अच्छे से आता हो।
- उत्तर टू दी प्वाइंट में दें।
- पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें।
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। इसका पूरा इस्तेमाल करें।
- रिवीजन में 10 से 15 मिनट दें।
- उत्तर पुस्तिका पर उत्तर के अलावा कुछ और बातें ना लिखें। जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि
- उत्तर लिखने में शब्द सीमा का पूरा ख्याल रखें


(भूगोल विषय विशेषज्ञ प्रवीण कुमार प्रभाकर से बातचीत के आधार पर)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें