ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाजेशन के बाद विद्यार्थियों को दी गई एंट्री, देखें तस्वीरें

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाजेशन के बाद विद्यार्थियों को दी गई एंट्री, देखें तस्वीरें

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली के विद्यार्थियों ने सुबह साढ़े 7 बजे से ही पहुंचना शुरू कर...

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाजेशन के बाद विद्यार्थियों को दी गई एंट्री, देखें तस्वीरें
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली के विद्यार्थियों ने सुबह साढ़े 7 बजे से ही पहुंचना शुरू कर दिया था। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई। केंद्रों पर विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। अधिकांश केंद्रों पर विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़े नजर आए। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने पूरे इंतजाम कर रखे है। सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्त किए गए हैं। 

ठंड के चलते विद्यार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों/परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। 

यहां देखें पहले दिन की तस्वीरें 

                                                                   2021

                                                                   2021

                                                                   2021
हाजीपुर के इंडियन पब्लिक स्कूल में सोमवार को बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच करतीं स्वास्थ्य परामर्शी। साथ ही जुटा उतरवाकर चेक करने के बाद जाने दिया गया कक्ष में।

                                                                   2021
                                                                   2021


इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01 फरवरी से 13.02.2021 के बीच आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 1350233 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा है, जिसमें 645540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभ्रर के 38 जिलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

वहीं इस बार बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों को सभी विषयों में प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। उदाहरण- 100 अंकों के विषय में 50 अंक का ऑब्जेक्टिव होता था जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है। लेकिन इस साल 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करने के लिए कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाएंगे। इसी तरह से दो और 5 अंकों के प्रश्नों के साथ 100% अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें