ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड परीक्षा 2024: मैट्रिक व इंटर छात्र रजिस्ट्रेशन कार्ड में 20 सितंबर तक कराएं त्रुटि सुधार

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024: मैट्रिक व इंटर छात्र रजिस्ट्रेशन कार्ड में 20 सितंबर तक कराएं त्रुटि सुधार

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया।जिन छात्रों का पंजीयन हो चुका है, उनके मूल पंजीयन कार्ड को बोर्ड वेबसाइट पर शनिवार को जारी किया जाएगा

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024: मैट्रिक व इंटर छात्र रजिस्ट्रेशन कार्ड में 20 सितंबर तक कराएं त्रुटि सुधार
Pankaj Vijayमुख्य संवाददाता,पटनाSat, 16 Sep 2023 07:45 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया। जिन छात्रों का पंजीयन हो चुका है, उनके मूल पंजीयन कार्ड को बोर्ड वेबसाइट पर शनिवार को जारी किया जाएगा। संबंधित छात्र अपने मूल पंजीयन कार्ड को देख कर उनमें त्रुटि सुधार 16 से 20 सितंबर तक कर सकते हैं। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिख कर सूचना दी है। त्रुटि सुधार प्राचार्य के माध्यम से ही किया जाएगा।

वहीं उन छात्रों को पंजीयन आवेदन करने का अंतिम मौका दिया गया है जिनका पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है। मैट्रिक व इंटर के छात्र विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 18 सितंबर तक निर्धारित थी, लेकिन छात्रहित में बोर्ड ने 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है। जिन छात्रों का पंजीयन 20 सितंबर तक होगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटि सुधार 21 को जारी होगा। ऐसे छात्र 21 सितंबर को पंजीयन कार्ड में सुधार कर सकते हैं।

बोर्ड के अनुसार कई बार छात्र अपने नाम या माता-पिता के नाम की जगह अंग्रेजी अल्फावेट का एक अक्षर लिख कर छोड़ देते है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूरी जानकारी पंजीयन आवेदन पर भरें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें