ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह, अंतिम चरण में तैयारी

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह, अंतिम चरण में तैयारी

Bihar DElEd Result Date 2023: बिहार बोर्ड ने राज्य में डीएलएड की 30700 सीटों पर दाखिले के लिए कराई डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द घोषित करेगा। बिहार बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह, अंतिम चरण में तैयारी
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,पटनाSat, 09 Sep 2023 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar DElEd Result Date 2023: बिहार बोर्ड ने राज्य में डीएलएड की 30700 सीटों पर दाखिले के लिए कराई डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द घोषित करेगा। बिहार बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसईबी बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है। डीएलएड रिजल्ट अगले एक सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड डीएलएड पवेश परीक्षा 5 से 15 जून तक आयोजित की गई थी। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार सितंबर 2023 में डीएलएड का रिजल्ट जारी किया जाना है। लेकिन परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों में से  कइ असमंजस में है उन्हें  डीएलएड में दाखिला मिलेगा या फिर उन्हें बीए या अन्य स्नातक कोर्स में दाखिला लेना होगा। डीएलएड रिजल्ट में यदि देरी होती है तो छात्रों को आशंका है कि कहीं उन्हें अन्य संस्थानों में अब प्रवेश न मिले। 

बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मई 2023 को जारी किया गया था। बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। डीएलएड एक दो वर्षीय कोर्स है जिसमें 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला ले सकते हैं।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा में लाना होगा 35 फीसदी मार्क्स:
बिहार बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी तय की है। परीक्षा में सफल होने के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक 35 लाना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाने होंगे। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय थे। परीक्षा में सामान्य हिन्दी से 25, गणित से 25, विज्ञान से 20, सामाजिक अध्ययन से 20, अंग्रेजी से 20, तार्किक व विश्लेषण क्षमता से 10 अंक के 10 प्रश्न पूछे गए थे।

अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बढ़ी डीएलएड की मांग:
आपको बता दें कि 11 अगस्त 2023 को बीएड पास अभ्यर्थियों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड पास अभ्यर्थियों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी अब डीएलएड में दाखिला लेकर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करना चाहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें