ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEB Bihar Board 12th Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को लेकर अहम नोटिस जारी, जानें परीक्षा पैटर्न से जरूरी निर्देश तक सब कुछ

BSEB Bihar Board 12th Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को लेकर अहम नोटिस जारी, जानें परीक्षा पैटर्न से जरूरी निर्देश तक सब कुछ

BSEB Bihar Board 12th Exam 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रश्नों में बदलाव व परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी...

BSEB Bihar Board 12th Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को लेकर अहम नोटिस जारी, जानें परीक्षा पैटर्न से जरूरी निर्देश तक सब कुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 30 Jan 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board 12th Exam 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रश्नों में बदलाव व परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01.02.2021 से 13.02.2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 1350233 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा है, जिसमें 645540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभ्रर के 38 जिलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की खास बातें:

1- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के आयोजन के क्रम में सभी जिलों में 04 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां छात्राएं ही परीक्षा में शामिल होंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मी महिलाएं होंगी।

2- इस साल बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों को सभी विषयों में प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। उदाहरण- 100 अंकों के विषय में 50 अंक का ऑब्जेक्टिव होता था जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है। लेकिन इस साल 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करने के लिए कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाएंगे। इसी तरह से दो और 5 अंकों के प्रश्नों के साथ 100% अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे।

3- बिहार बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सूचना सभी जिलों में एक साथ और त्वरित गति से पहुंचाने के लिए BSEB Exam 2021 नाम का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और बिहार बोर्ड के पदाधिकारी जोड़े गए हैं।

4- सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैँ।

5- यदि किसी छात्र के प्रवेश पत्र में फोटो ठीक से न दिख रही हो उस छात्र को एक अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आदि की जांच के आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

6- पहली पाली की परीक्षा का समय - सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी। छात्रों से ओएमआर उत्तर पत्रक 11:00 बजे लिया जाएगा इसके बाद 12:45 बजे छात्रों से उत्तर पुस्तिका ले ली जाएगी। इसी प्रकार दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

7- छात्रों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश लेना आवश्यक होगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां देखें 12वीं परीक्षा 2021 के पूरे नियम और निर्देश-

BSEB Bihar board Inter Exam 2021 Rules

 

bseb bihar board exam 2021

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें