ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEB Bihar Board 10th Exam 2022-2023 : बिहार बोर्ड ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022-2023 : बिहार बोर्ड ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 - 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 (शैक्षणिक सत्र 2022-2023) के लिए 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक...

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022-2023 : बिहार बोर्ड ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Sep 2021 05:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 - 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 (शैक्षणिक सत्र 2022-2023) के लिए 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 12 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले यह लास्ट डेट 31 अगस्त थी। वर्तमान में कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं छात्रों के लिए स्कूल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन secondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं। 
समिति की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है। इसलिए संस्थान के प्रधान पहले वेबसाइट seconday.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे। भरे गए फॉर्म को विद्र्यार्थियों से वापस लेने के बाद उसका मिलान विद्यालय के अभिलेख से करेंगे इसके बाद उसे ऑनलाइन भरेंगे।

किसी विद्यार्थी के फॉर्म में यदि त्रुटि होती है तो वह उसका प्रिंट आउट निकालकर उसमें जरूरी संशोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय  के प्रिंसिपल को उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन कर देंगे। 

ऑनलाइन फॉर्म भरने या शुल्क जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर - 0612- 2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।

Virtual Counsellor