ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBseb 12th compartmental result 2018 : इंटर कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, कॉमर्स का रिजल्ट रहा बेहतर, चेक करें biharboardonline.bihar.gov.in

Bseb 12th compartmental result 2018 : इंटर कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, कॉमर्स का रिजल्ट रहा बेहतर, चेक करें biharboardonline.bihar.gov.in

BSEB Bihar board 12th compartment result 2018: बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बिहार बोर्ड की...

Bseb 12th compartmental result 2018 : इंटर कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, कॉमर्स का रिजल्ट रहा बेहतर, चेक करें  biharboardonline.bihar.gov.in
कार्यालय संवाददाता,पटनाTue, 28 Aug 2018 08:26 AM
ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar board 12th compartment result 2018: बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट वाणिज्य संकाय का रहा है। 

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1 लाख 55 हजार 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। जिसमें से 1 लाख 52 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 59 हजार 147 छात्र ही सफल हो सके हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 राज्य के 205 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।  बोर्ड अध्यक्ष ने रविवार को रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल को समिति की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट वाणिज्य संकाय का रहा है। वाणिज्य संकाय में सफल छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक है। इसमें कुल 1091 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 504 छात्र सफल हुए हैं। यानी इस संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 46.19 फीसदी है। वहीं, कला संकाय के 36873 परीक्षार्थियों में से 16 हजार 241 छात्र ही सफल हुए हैं। यानी इस संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 44.04 है। वहीं, विज्ञान संकाय में कुल 1 लाख 14 हजार 489 छात्रों में से महज 42 हजार 385 छात्र ही सफल रहे हैं। यानी इनकी सफलता का प्रतिशत 37.02 है। 

बिहार इंटरमीडिएटः कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

उत्तर पत्रक में प्रश्न पत्र सेट का कोड नहीं भरने से लटका रिजल्ट: समिति से मिली जानकारी के मुताबिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 2555 परीक्षार्थियों ने अपने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक में प्रश्न पत्र सेट का कोड ही नहीं लिखा। इससे उनके वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं हो सका। ऐसे परीक्षार्थियों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक की स्कैंड कॉपी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। संबंधित परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र के सेट का कोड 30 अगस्त से दो सितंबर तक अंकित करेंगे तो उनका रिजल्ट 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा। 

वहीं, 711 परीक्षार्थियों ने आंसरशीट के फ्लाइंग स्लिप भाग और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रकों में रौल कोड व रौल नंबर अंकित नहीं किया है, उनका रिजल्ट भी रोक दिया गया है। इसकी स्कैंड कॉपी भी अपलोड कर दी गई है। 
 

Virtual Counsellor