ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरBSEB 12th Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र व आंसरशीट पर होगी छात्र की फोटो

BSEB 12th Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र व आंसरशीट पर होगी छात्र की फोटो

Bihar Board Inter Exam 2023: बिहार बोर्ड सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर छात्र जूता-मोजा में नहीं आएं।

BSEB 12th Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र व आंसरशीट पर होगी छात्र की फोटो
Saumya Tiwariवरीय संवाददाता,पटनाWed, 01 Feb 2023 06:46 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के दौरान परीक्षार्थी के सामने परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र खोले जायेंगे। यह प्रक्रिया हर परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के सामने अपनाई जाएगी। प्रश्न पत्र खोलने के बाद दो परीक्षार्थी और एक वीक्षक का हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा पहली बार ऐसा किया जा रहा हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से, जान लें किन बातों का रखें ध्यान व सेंटर में क्या ले जाएं और क्या नहीं

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभी तक प्रश्नपत्र केंद्राधीक्षक के सामने खोला जाता था। पर अब इसमें बदलाव कर दिया गया हैं। प्रश्न पत्र का दस सेट रहेगा। सभी सेट के बंडर को परीक्षार्थी के सामने खोला जायेगा।

जूता-मोजा पहनने पर रोक- बिहार बोर्ड सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर छात्र जूता-मोजा में नहीं आएं। केवल चप्पल पहन कर ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। जो छात्र जूता मोजा में आयेंगे, उन्हें खाली पांव परीक्षा देनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उत्तरपुस्तिका पर छात्र या छात्रा की फोटो रहेगी। इसे छात्र/छात्रा के यूनिक आईडी नंबर से मिलाया जायेगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। अगर इसके बाद कोई छात्र केंद्र पर आता है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनानी की गयी है। हर परीक्षार्थी को 13 अंकों की यूनिक आईडी दी गई है। यूनिक आईडी का पहला अंक मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए होगा, इसके बाद दूसरा अंक परीक्षा का वर्ष, तीसरा अंक जेंडर, चौथा अंक जिला कोड, पांचवां अंक विद्यालय कोड और अंतिम चार अंक छात्र के लिए होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक और इंटर के छात्रों को एक बार यूनिक आईडी मिलने के बाद आगे बिहार बोर्ड द्वारा ली जानी वाली तमाम परीक्षाओं में इसका इस्तेमाल किया जायेगा। नौवीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों को यूनिक आईडी दी जायेगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। मंगलवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बालिका उच्च विद्यालय, बांकीपुर स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई है। परीक्षार्थी निर्भीक होकर कदाचाररहित ढंग से परीक्षा दें।

पटना सदर में अधिक केंद्र

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पटना सदर अनुमंडल में 39 हैं। वहीं सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में पांच और पालीगंज में 4 परीक्षा केंद्र हैं।

दानापुर में होंगे 12 केंद्र- इंटर परीक्षा के लिए दानापुर व खगौल में कुल 12 केन्द्र बनाये गए हैं। दानापुर में दो और खगौल के पांच परीक्षा केन्द्रों पर छात्राओं के सेंटर बनाए गए हैं। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कुल 10556 परीक्षार्थी शामिल होंगे।