ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमैट्रिक विशेष परीक्षा में 59.59 और कंपार्टमेंटल में 29.14 फीसदी पास, इंटर नामांकन का मौका

मैट्रिक विशेष परीक्षा में 59.59 और कंपार्टमेंटल में 29.14 फीसदी पास, इंटर नामांकन का मौका

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय में वेबसाइट htt.://results.biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी करते बताया कि मूल्

मैट्रिक विशेष परीक्षा में 59.59 और कंपार्टमेंटल में 29.14 फीसदी पास, इंटर नामांकन का मौका
Alakha Singhमुख्य संवाददाता,पटनाSat, 03 Jun 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय में वेबसाइट htt.://results.biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी करते बताया कि मूल्यांकन शुरू होने के 17 दिन के अंदर परिणाम घोषित किया गया है। मैट्रिक विशेष परीक्षा में कुल 3279 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इनमें 1954 (59.59 %) को सफलता मिली है। प्रथम श्रेणी में 715, द्वितीय श्रेणी में 638 और तृतीय श्रेणी में 377 और 224 विद्यार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 68353 परीक्षार्थी शामिल हुए। 19915 (29.14%) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

बोर्ड की ओर से विशेष परीक्षा की राज्य मेधा सूची टॉप-5 जारी की गयी है। इसमें सारण उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर के अक्षय कुमार को राज्य भर में पहला स्थान मिला है। छात्र अक्षय कुमार ने 456 अंक यानी 91.20 % अंक प्राप्त किये है। दूसरे स्थान पर एसपीएस हाई स्कूल विनोदपुर बेगूसराय की छात्रा अदिति कुमारी रही। इन्हें 452 यानी 90.40% अंक प्राप्त हुआ। परीक्षा 10 से 13 मई तक 139 परीक्षा केंद्रों पर हुई।

Direct Link

तीन साल में बढ़ा कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास का प्रतिशत
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। वहीं जो छात्र किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट बेहतर हुआ है। वर्ष 2022 में 25.26% और 2018 में 26.81% छात्रों को सफलता मिली थी। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं हुई थी।

 इंटर नामांकन का मिलेगा मौका
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार सफल छात्रों को इंटर दाखिला के लिए ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा। इंटर दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ जून तक है। इसे एक सप्ताह और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने 17 से 26 मई के बीच ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें कॉलेज विकल्प में संशोधन करने का मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से विकल्प में संशोधन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड का परीक्षा चक्र 2023 समाप्त हो गया। समय पर रिजल्ट देने से छात्रों को आगे नामांकन लेने में सुविधा होगी। उनका साल बर्बाद नहीं होगा।


विशेष परीक्षा में राज्य मेधा सूची के टॉप-5 में शामिल छात्र- छात्राएं:

1. अक्षय कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, सारण, 456 (91.20%), प्रथम स्थान
2. अदिति कुमारी, एसपीएस हाई स्कूल विनोदपुर, बेगूसराय, 452 (90.40 %), द्वितीय स्थान

3. रोहण कुमार, राष्ट्रीय हाई स्कूल ढैउनी, बांका, 451 (90.20 %), तृतीय स्थान
4. अंकित कुमार, हरिदास सेमिनरी गया, 448 (89.60 %), चौथा स्थान

5. निधि कुमारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल, बथवान, समस्तीपुर, 445 (89%), पांचवां स्थान
 

Virtual Counsellor