ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरओडिशा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, 9वीं व 11वीं के सभी छात्र बिना परीक्षा होंगे पास

ओडिशा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, 9वीं व 11वीं के सभी छात्र बिना परीक्षा होंगे पास

BSE Odisha 10th 12th Exam 2021: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते ओडिशा सरकार ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह भी आदेश दिया है कि अकादमिक वर्ष...

ओडिशा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, 9वीं व 11वीं के सभी छात्र बिना परीक्षा होंगे पास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 15 Apr 2021 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

BSE Odisha 10th 12th Exam 2021: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते ओडिशा सरकार ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह भी आदेश दिया है कि अकादमिक वर्ष 2020-2021 के 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए। ओडिशा बोर्ड परीक्षाएं 3 मई से 15 मई के बीच होनी थीं। 

इससे पहले ओडिशा में 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद हैं। अकादमिक सत्र 2021-22 के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड से कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

ओडिशा बोर्ड से पहले हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण अपनी परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं। हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का फैसला किया है। पंजाब ने 5वीं, 8वीं और दसवीं की परीक्षा नहीं लेने का फैसला किया है। पंजाब में बिना परीक्षा लिए 5वीं, 8वीं और दसवीं क्लास के बच्चों को आगे की कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। 

Virtual Counsellor