BPSSC Bihar SI : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, फिजिकल टेस्ट 12 अक्टूबर से
BPSSC Bihar SI Result 2023 : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने अवर निरीक्षक, मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के कुल 64 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अवर निरीक्षक, मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के कुल 64 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 64 पदों के विरुद्ध शारीरिक परीक्षा के लिए छह गुणा 384 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसमें कोटिवार सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं, 12 अक्टूबर को सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा के आयोजन के दस दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम जारी करने के प्रयास हो रहे हैं।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द
राज्य में 1288 नये पुलिस दारोगा की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग ने 1288 पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज देगा। इसके बाद आयोग के स्तर पर विज्ञापन होगा। अपर पुलिस महानिदेशक, जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि गृह विभाग से आरक्षण रोस्टर स्वीकृति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 1288 पदों में से 13 खेलकूद कोटे से भरे जाएंगे। यह कुल पद का एक प्रतिशत है। वहीं, 1288 में 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। एडीजी ने बताया कि अभी 21391 पदों पर सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है।
