ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSSC Bihar Police SI Mains Exam: दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा चार जिलों में 26 अप्रैल को, 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

BPSSC Bihar Police SI Mains Exam: दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा चार जिलों में 26 अप्रैल को, 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

BPSSC Bihar Police SI Exam Date: बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2246 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 26 अप्रैल को यह परीक्षा आयोजित की...

BPSSC Bihar Police SI Mains Exam: दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा चार जिलों में 26 अप्रैल को, 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 21 Feb 2020 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSSC Bihar Police SI Exam Date: बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2246 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 26 अप्रैल को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार को तारीख का ऐलान कर दिया। 5 अप्रैल के आसपास प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। 

आयोग के ओएसडी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि मुख्य परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को होगी। इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में सेंटर बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सफल घोषित किए गए 50072 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन का विषय होगा। मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा रही है। 5 अप्रैल के आसपास अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

 

15458 महिला अभ्यर्थी

प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित 50072 अभ्यर्थियों में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल हैं। आयोग के मुताबिक महिला अभ्यर्थियों की संख्या 15458 है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 34614 है। 22 दिसम्बर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षादारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को जारी किया गया था।

 

शारीरिक परीक्षा के लिए 6 गुना होगा चयन
मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें