ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSSC Bihar Police Recruitment 2020 : बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट की 2213 भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत 10 खास बातें

BPSSC Bihar Police Recruitment 2020 : बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट की 2213 भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत 10 खास बातें

BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1998 और सार्जेंट की 215 भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तय की गई...

BPSSC Bihar Police Recruitment 2020 : बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट की 2213 भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत 10 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 27 Aug 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1998 और सार्जेंट की 215 भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तय की गई है। सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट दोनों पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कम से कम ग्रेजुएट (किसी भी विषय से) हैं। शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 1 अगस्त से किया जाएगा। यहां जानें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें - 

1. आयु सीमा (दिनांक 01 जनवरी 2020 को):
- अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष ।
-  पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
-  अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।

2. शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन 

3. दोनों पदों के लिए वेतनमान -  35400-112400 रुपये 

4. ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

5. सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

BPSSC Bihar Police sub inspector si Recruitment 2020 Notification : नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

6. चयन प्रक्रिया 
आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे । प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, कूद व गोला फेंक) होगा। 

7. शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
-  दौड़ -
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।

- ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट

-  लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट

- गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।


8. आवेदन फीस 
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- रुपये 
तथा  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/ रुपये निर्धारित किया गया है।

9. www.bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम अभ्यर्थी का पंजीकरण किया जाता है । इस क्रम में अभ्यर्थी से उनका मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल लिया जाता है । एक वैध सक्रिय मोबाइल फोन नम्बर और ई-मेल रखें जो आपका हो । भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नम्बर ई-मेल पते से संवाद करेगा, जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया है।  

10. लिखित परीक्षाओं का पैटर्न व फाइनल मेरिट लिस्ट
प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होंगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दषा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा ।

मुख्य परीक्षा- 
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे । प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा । सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा । द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जो सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित होगा । 

द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या- 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा । उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी ।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों  का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा । अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

मुख्य परीक्षा के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तय होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें