BPSC TRE 3.0: कमीशन जल्द bpsc.bih.nic.in पर बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 की ओएमआर शीट जारी करेगा
बीपीएससी जल्द ही बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 की ओएमआर शीट को जारी करने वाला है। उम्मीदवार ओएमआर शीट को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। कमीशन क्रम के अनुसार ओएमआर शीट को जारी कर
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) जल्द ही शिक्षक भर्ती 3.0 की ओएमआर शीट को रिलीज करने वाला है। खबरों की मानें तो अगले 24 घंटों के अंदर बीपीएससी ओएमआर शीट को रिलीज करेगा। अगर आप ने भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 दी है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ओएमआर शीट को डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी ने सभी ओएमआर शीट को क्रॉस चेक और स्कैन कर लिया है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों की ओएमआर शीट एक क्रम के अनुसार जारी की जाएगी। सबसे पहले कमीशन 1 से 5 तक की ओएमआर शीट को जारी करेगा और फिर उसके बाद 6 से 8 तक की ओएमआर शीट को जारी किया जाएगा। कमीशन इसके बाद सेकेंडरी और हाईअर सेकेंडरी कक्षा की ओएमआर शीट जारी करेगा। इस पूरी प्रक्रिया में चार दिन का समय लगेगा। सभी प्रश्नों के उत्तर को 12 अगस्त के बाद जारी किया जाएगा।
बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.0 का रिजल्ट 21 अगस्त, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उसके अलावा हेड मास्टर पदों की भर्ती का रिजल्ट 15 अगस्त तुक जारी किया जा सकता है।
बिहार में शिक्षकों के 87744 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। इस भर्ती परीक्षा में सभी वर्गों में मिलाकर कुल 5 लाख 96 हजार फॉर्म भरे थे, जिसमें 4 लाख 69 हजार 397 उपस्थित हुए। कुल उपस्थिति 78 प्रतिशत रही। बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 के लिए 28026 पद के लिए परीक्षा ली गई थी। इसमें 1 लाख 16 हजार 188 उपस्थित हुए ।
टीआरई 3.0 की परीक्षा पूरे राज्य में 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक आयोजीत करायी गई थी। टीआरई 3.0 की परीक्षा के लिए 27 जिलों में 400 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स को बनाया गया था। 19 जुलाई के दिन उम्मीदवार ने कक्षा छठी से आठवीं के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा दी थी। 20 जुलाई को उम्मीदवार ने कक्षा एक से पांचवीं के लिए सभी विषयों की परीक्षा दी थी। 21 जुलाई को नौवीं और दसवीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा हुई थी तो वहीं 22 जुलाई को ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।